भोपाल: लोकायुक्त द्वारा मारे गए छापे में लगभग 15 करोड़ रुपए से ज्यादा का खुलाशा हुआ है । यह छापा के एक अधिकारी के घर पड़ा जिससे उसके करोड़पति होने का खुलासा हुआ है।
.इंदौर की केंद्रीय जेल के अधीक्षक पीडी सोमकुंवर की संपत्ति की वर्तमान में कीमत15 करोड़ रुपए है लोकायुक्त के दल ने गुरुवार को सोमकुंवर के इंदौर व भोपाल आवासों पर दबिश दी ।
.
इस दबिश में भोपाल में तीन मकान, चार दुकान, 13 एकड़ कृषि भूमि के अलावा नकदी मिली वहीं सोने के जेवरात भी मिलहै सिंह ने बताया जब यह संपत्ति खरीदी गई थी तब इसकी कीमत लगभग पांच करोड़ रुपये थी लेकिन वर्तमान में संपत्ति की कीमत 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की है.
सिंह के मुताबिक सोमकुंवर के इंदौर में भी पांच भूखंडों के होने के दस्तावेज मिले है. बैंक में लाखों रुपए जमा है, इसके अलावा बीमा आदि के दस्तावेज भी मिले हैं.
