Thursday, 15 December 2011

राहुल, के घर पर होगा अन्ना का अगला अनशन ;अन्ना


नई  दिल्ली ;२७ तारीख को होने बाले अनसन लेकर समाज सेवी अन्ना हजारे ने फिर हुंकार भरी है।अन्ना ने कहा कि कोई  मंत्री  देश  के बारे में नहीं सोचता ;अन्ना ने गुरुवार को अपनी टीम की दो दिनों तक चली कोर कमिटी की बैठक खत्म होने पर ऐलान किया कि संसद का शीतकालीन सत्र समाप्त होने तक अगर लोकपाल बिल पास नहीं हुआ तो 27 दिसंबर से अनशन होगा। अनशन के साथ-साथ एक जनवरी से पूरे देश में जेल भरो आंदोलन शुरू होगा। शीतकालीन सत्र का तय समय कम पड़ता है तो सत्र की अवधि बढ़ाना चाहिए।    नहीं तो राहुल  के घर होगा हमारा अनसन / और कहा कि यह ३५ सालो की तपस्या  का फल है कि आप लोगो का विशबास  अन्ना पर है और वादा करता हु कि लोक पल बिलं लाकर ही दम लुगा  राहुल  और मन मोहन को हमारा अधिकार  देना  ही होगा १

No comments:

Post a Comment