यूपी में पांचवें चरण में 59 फीसदी मतदान रहा । पांचवें चरण में फिर उमड़ा मतदाताओं का रेला। पांचवें दौर में गुरुवार को सपा प्रमुख मुलायम सिंह के गढ़ सहित उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में 59.2 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कानपुर के कैंट विधानसभा क्षेत्र में तनाव की स्थिति रही, बाकी क्षेत्रों में शांति व्यवस्था कायम रही।
इसके साथ ही भाजपा से मुख्यमंत्री पद की दावेदार मानी जा रहीं उमा भारती, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह और विधानसभा में नेता विपक्ष शिवपाल सिंह यादव सहित 829 प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के हवाले हो गया।
गुरुवार को फिरोजाबाद, कांशीराम नगर, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, रमाबाई नगर, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा शामिल हैं। इटावा, औरैया, मैनपुरी और एटा को सपा का गढ़ माना जाता है।
विकास के लिए कानपुर शहर, ललितपुर, इटावा और हमीरपुर के सात मतदान केंद्रों पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया। कही पर मतदाताओं और मतदान अधिकारियों में झड़प भी हुई। उप चुनाव आयुक्त विनोद जुत्सी ने बताया कि पांचवें दौर का मतदान भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।
।
कानपुर के कैंट विधानसभा के कुछ क्षेत्रों में तनाव रहा। यहां कांग्रेस प्रत्याशी का आरोप था कि मतदाता पहचान पत्र होने के बावजूद 75 फीसदी मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब हैं। नाम गायब होने को लेकर मतदाताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। लेकिन बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी के कारण हालात बेकाबू नहीं हो पाए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने लखनऊ में पत्रकारों को बताया कि पांचवें दौर में सबसे ज्यादा 70.58 प्रतिशत मतदान ललितपुर में हुआ। रमाबाई नगर में 62.25 फीसदी और फिरोजाबाद में 61.57 प्रतिशत मत पड़े।