Sunday, 22 April 2012

इंसान एक बार जीता है, एक बार मरता है और एक बार ही प्यार करता है...

दिल में उसे जगह मत दो जो आपका दिल तोड़े... थोड़ी सी जगह उसे दे दो जो आपका दिल जोड़े....


.प्यार उससे कभी नहीं करनी चाहिए जो आपको पसंद ही नहीं करता हो...उसके पीछे भागने से कोई फायदा नहीं...उसे भूल जाना ही बेहतर होता है लेकिन अगर आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं तो अपने प्यार को पाने की खातिर थोड़ा झुकना बेहत होगा...आपको इससे पीछे नहीं हटना चाहिए...किसी के सामने झुकने में कोई बुराई नहीं है...लेकिन उतना ही झुके जितना कि आप झुक सकते हैं...कहीं ये झुकाव इतना न हो जाए की आप टूट जाए...

Wednesday, 18 April 2012

क्या डेक्कन चार्जर्स पहली जीत दर्ज कर पायेगा ?

 डेक्कन चार्जर्स टीम जीत का खाता खोलना चाहेगी। डेक्कन चार्जर्स के लिए डेयरडेविल्स का विजय रथ रोकना काफी मुश्किल होगा क्योंकि कुमार संगकारा की देखरेख में खेल रही इस टीम ने आईपीएल-5 में अब तक कोई बड़ा कमाल नहीं किया है और इसी कारण वह अब तक खाता भी नहीं खोल पाई है।
डेक्कन चार्जर्स ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिनमें उसे हार मिली है। पहले मैच में उसे सुपर किंग्स ने हराया था जबकि दूसरे मुकाबले में उसे मुम्बई इंडियंस ने पांच विकेट से पराजित किया था। 17 अप्रैल को जयपुर में डेक्कन ने राजस्थान रॉयल्स को कड़ी टक्कर दी थी लेकिन उसे अंतिम ओवर में हार मिली थी।
 वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी वाली दिल्ली डेयरडेविल्स टीम गुरुवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर डेक्कन चार्जर्स को हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज करने का प्रयास करेगी। डेयरडेविल्स ने अपने पिछले दो मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स और मुम्बई इंडियंस को पटखनी दिया था।
डेयरडेविल्स ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं और उसे तीन में जीत मिली है। उसने अपने पहले मैच में पांच अप्रैल को कोलकाता नाइटराइर्डस को पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए थे लेकिन दूसरे मुकाबले में उसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हार की खानी पड़ी थी।
इसके बाद डेयरडेविल्स टीम में माहेला जयवर्धने, केविन पीटरसन और रॉस टेलर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई, जिसका सीधा फायदा उसे मिला। तीन दिग्गजों के आने से मजबूत हुई डेयरडेविल्स टीम ने पहले सुपर किंग्स को अपने घर में हराया और फिर मुम्बई इंडियंस को वानखेड़े स्टेडियम में बुरी तरह पराजित किया।
तालिका में डेयरडेविल्स की स्थिति मजबूत है। छह अंकों के साथ वह दूसरे स्थान पर है लेकिन नेट रन रेट के मामले में वह दूसरी टीमों से काफी आगे है। उसका नेट रन रेट +1.099 है जबकि आठ अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज राजस्थान रॉयल्स का नेट रन रेट +0.646 है।

Thursday, 1 March 2012

जेल अधीक्षक के घर में 15 करोड़ की संपत्ति


भोपाल:  लोकायुक्त द्वारा मारे गए छापे में लगभग 15 करोड़ रुपए से ज्यादा का खुलाशा हुआ  है ।  यह छापा के  एक अधिकारी के  घर पड़ा जिससे उसके  करोड़पति होने का खुलासा हुआ है।
.इंदौर की केंद्रीय जेल के अधीक्षक पीडी सोमकुंवर की संपत्ति की वर्तमान में कीमत15 करोड़ रुपए है लोकायुक्त के दल ने गुरुवार को सोमकुंवर के इंदौर व भोपाल आवासों पर दबिश दी ।
 इस दबिश में भोपाल में तीन मकान, चार दुकान, 13 एकड़ कृषि भूमि के अलावा नकदी मिली वहीं सोने के जेवरात भी मिलहै  सिंह ने बताया जब यह संपत्ति खरीदी गई थी तब इसकी कीमत लगभग पांच करोड़ रुपये थी लेकिन वर्तमान में संपत्ति की कीमत 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की है.
सिंह के मुताबिक सोमकुंवर के इंदौर में भी पांच भूखंडों के होने के दस्तावेज मिले है. बैंक में लाखों रुपए जमा है, इसके अलावा बीमा आदि के दस्तावेज भी मिले हैं. 

Tuesday, 28 February 2012

सहारनपुर में ‘ 64.86 फीसदी रिकार्ड मतदान

मंगलवार को छठे चरण के चुनाव में औसतन 60.10 फीसदी वोट डाले गए हैं।अब  तक चुनाव में सहारनपुर अव्वल रहा।यहाँ  64.86 फीसदी रिकार्ड मतदान हुआ ।  जनपद गौतमबुद्धनगर में सबसे कम 55.6 प्रतिशत वोट पड़े।  ।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक  इस बार आगरा की सभी सीटों पर 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट डाले गए। पिछले विधानसभा चुनाव में आगरा पश्चिम सीट पर सबसे कम 30.07 फीसदी मतदान हुआ था।सबसे ज्यादा 69 फीसदी मतदान सहारनपुर विधानसभा क्षेत्र तथा सबसे कम 50 प्रतिशत नोएडा विधानसभा क्षेत्र में होने की खबर है। नगरीय क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में अल्पसंख्यकों और महिलाओं के साथ-साथ नए युवा मतदाताओं ने  ज्यादा वोट डाले । 

Thursday, 23 February 2012

यूपी में पांचवें चरण का मतदान भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ


 यूपी में पांचवें चरण में 59 फीसदी मतदान रहा । पांचवें चरण में फिर उमड़ा मतदाताओं का रेला। पांचवें दौर में गुरुवार को सपा प्रमुख मुलायम सिंह के गढ़ सहित उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में 59.2 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कानपुर के कैंट विधानसभा क्षेत्र में तनाव की स्थिति रही, बाकी क्षेत्रों में शांति व्यवस्था कायम रही।
 इसके साथ ही भाजपा से मुख्यमंत्री पद की दावेदार मानी जा रहीं उमा भारती, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह और विधानसभा में नेता विपक्ष शिवपाल सिंह यादव सहित 829 प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन  के हवाले हो गया।
गुरुवार को फिरोजाबाद, कांशीराम नगर, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, रमाबाई नगर, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा शामिल हैं। इटावा, औरैया, मैनपुरी और एटा को सपा का गढ़ माना जाता है।
विकास के लिए कानपुर शहर, ललितपुर, इटावा और हमीरपुर के सात मतदान केंद्रों पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया। कही  पर मतदाताओं और मतदान अधिकारियों में झड़प भी हुई। उप चुनाव आयुक्त विनोद जुत्सी ने बताया कि पांचवें दौर का मतदान भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न    हो गया। 

कानपुर के कैंट विधानसभा के कुछ क्षेत्रों में तनाव रहा। यहां कांग्रेस प्रत्याशी का आरोप था कि मतदाता पहचान पत्र होने के बावजूद 75 फीसदी मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब हैं। नाम गायब होने को लेकर मतदाताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। लेकिन बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी के कारण हालात बेकाबू नहीं हो पाए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने लखनऊ में पत्रकारों को बताया कि पांचवें दौर में सबसे ज्यादा 70.58 प्रतिशत मतदान ललितपुर में हुआ। रमाबाई नगर में 62.25 फीसदी और फिरोजाबाद में 61.57 प्रतिशत मत पड़े।

Wednesday, 22 February 2012

पांचवें चरण के 829 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज


लोगो का बढता हुआ मताधिकार इस बात की याद दिलाता है कि आज का युबा राजनीति में अपना योगदान दे रहा है ।युबाओ का बढता जोश देश के हर कोने में दिखाई दे रहा है।अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लोकतंत्र को मजबूत करने की जिम्मेदारी अब पांचवें चरण के मतदाताओं की है।सभी को गुरुवार को वोट डालने के लिए घरों से  निकलना है। इन वोटरों के लिए चुनौती है कि वह पिछले चार चरणों के मतदान को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाएं।
  • इस चरण में कई बड़े नेताओं सहित 829 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 1.56 करोड़ मतदाता करेंगे ।इस चरण में 13 जिलों की 49 सीटों पर मतदान होना है। ये जिले हैं- फिरोजाबाद, कांशीराम नगर, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, रमाबाई नगर, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा इटावा, औरैया, मैनपुरी, एटा आदि जिलों में सपा का मजबूत आधार माना जाता है, तो बुंदेलखंड के हमीरपुर, महोबा, ललितपुर आदि जिलों में बसपा ने अधिकतर सीटों पर कब्जा जमाया था। बुंदेलखंड में राहुल गांधी की सक्रियता ने इस बार कांग्रेस की उम्मीदें बढ़ाई हैं, तो भाजपा अपनी पार्टी के चर्चित चेहरे उमा भारती से करिश्माई परिणाम की संभावना पाले बैठे हुई है, जो खुद यहां की सीट से उम्मीदवार हैं   । 

चुनाव के लिए 17267 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।इस चरण में 28173 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का प्रयोग किया जाएगा ।86.53 लाख पुरुष और 70.01 लाख महिला मतदाता मतदान करेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पांचवें चरण में 741 पुरुष, 87 महिला और एक किन्नर उम्मीदवार है।।
इस चरण में प्रमुख प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना हैउमा भारती,.महराज-भोगांव, प्रेमलता कटियार-कल्याणपुर, बादशाह सिंह-महोबा, सपा के शिवपाल सिंह यादव-जसवंतनगर, बसपा के जयवीर सिंह-करहल, कांग्रेस के रंजीत सिंह जूदेव-गरौठा और मथुरा प्रसाद पाल-अकबरपुर रनिया सीट से हैं।
2007 में किसको कितनी सीटें
बसपा-27
सपा-14
भाजपा-6
कांग्रेस-4
अन्य-2।


सैफ अली खान को मिली जमानत


मुंबई।।एक एनआरआई से मारपीट के मामले में ऐक्टर सैफ अली खान को थाने से ही जमानत  बुधवार की शाम को ही मिल गई है।उन्हें कोलाबा पुलिस स्टेशन हिरासत में लिया गया । गिरफ्तार करने के बाद उन्हें जमानत मिल गई   
 यह घटना मंगलवार रात को हुई। पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक सैफ ने इकबाल की नाक पर घूंसा मारा। कोलाबा के ताज होटेल के वसाबी रेस्तरां में सैफ की झड़प हुई। मुंबई पुलिस ने सैफ के अलावा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया। एसीपी इकबाल शेख ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की नाक की हड्डी टूट गई है। दिन में जब पुलिस टीम पूछताछ के लिए गई थी तो सैफ घर पर नहीं मिले थे।

 मीडियाकर्मी पुलिस स्टेशन के सामने उनका इंतजार कर रहे थे।लेकिन शाम को करीब  आठ बजे सैफ को पीछे के रास्ते से पुलिस स्टेशन लाया गया।और  यहां पहले सैफ को तकनीकी तौर पर गिरफ्तार किया गया और फिर थोड़ी देर में यहीं जमानत की प्रक्रिया पूरी कर ली गई।


 शिकायतकर्ता इकबाल एम शर्मा ने बताया कि , ' रेस्तरां में सैफ अपने दो दोस्त के साथ मौजूद थे। वहीं साथ वाली टेबल पर वह अपने परिवार के साथ बैठे थे। सैफ और उनके दोस्त जोर-जोर से बातें कर रहे थे। इस पर उन्होंने उन लोगों से धीरे बात करने को कहा। इस बात पर तैश खाते हुए सैफ ने कहा कि ' तुम जानते नहीं मैं कौन हूं। तुम एक इडियट हो औऱ अगर तुम्हें शांति चाहिए तो किसी लाइब्रेरी में जाकर बैठ जाओ। ' शर्मा ने बताया , इसके बाद कहासुनी से बात मारपीट तक पहुंच गई। सैफ ने शर्मा की पिटाई कर दी जिससे उनकी नाक टूट गई और उनके चेहरे पर गंभीर चोट आई।
जमानत मिलने के बाद के बावजूद सैफ के खिलाफ मामला वापस नहीं हुआ है। इसलिए इस मामले में कानून प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।