लोगो का बढता हुआ मताधिकार इस बात की याद दिलाता है कि आज का युबा राजनीति में अपना योगदान दे रहा है ।युबाओ का बढता जोश देश के हर कोने में दिखाई दे रहा है।अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लोकतंत्र को मजबूत करने की जिम्मेदारी अब पांचवें चरण के मतदाताओं की है।सभी को गुरुवार को वोट डालने के लिए घरों से निकलना है। इन वोटरों के लिए चुनौती है कि वह पिछले चार चरणों के मतदान को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाएं।
- इस चरण में कई बड़े नेताओं सहित 829 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 1.56 करोड़ मतदाता करेंगे ।इस चरण में 13 जिलों की 49 सीटों पर मतदान होना है। ये जिले हैं- फिरोजाबाद, कांशीराम नगर, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, रमाबाई नगर, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा इटावा, औरैया, मैनपुरी, एटा आदि जिलों में सपा का मजबूत आधार माना जाता है, तो बुंदेलखंड के हमीरपुर, महोबा, ललितपुर आदि जिलों में बसपा ने अधिकतर सीटों पर कब्जा जमाया था। बुंदेलखंड में राहुल गांधी की सक्रियता ने इस बार कांग्रेस की उम्मीदें बढ़ाई हैं, तो भाजपा अपनी पार्टी के चर्चित चेहरे उमा भारती से करिश्माई परिणाम की संभावना पाले बैठे हुई है, जो खुद यहां की सीट से उम्मीदवार हैं ।
चुनाव के लिए 17267 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।इस चरण में 28173 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का प्रयोग किया जाएगा ।86.53 लाख पुरुष और 70.01 लाख महिला मतदाता मतदान करेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पांचवें चरण में 741 पुरुष, 87 महिला और एक किन्नर उम्मीदवार है।।
इस चरण में प्रमुख प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना हैउमा भारती,.महराज-भोगांव, प्रेमलता कटियार-कल्याणपुर, बादशाह सिंह-महोबा, सपा के शिवपाल सिंह यादव-जसवंतनगर, बसपा के जयवीर सिंह-करहल, कांग्रेस के रंजीत सिंह जूदेव-गरौठा और मथुरा प्रसाद पाल-अकबरपुर रनिया सीट से हैं।2007 में किसको कितनी सीटें
बसपा-27
सपा-14
भाजपा-6
कांग्रेस-4
अन्य-2।
No comments:
Post a Comment