Wednesday, 1 February 2012

विधायक जी का टिकट कटा तो पी लिया जहर

लखनऊ । उन्नाव जिले के  बसपा विधायक जी ने टिकट कटने के सदमें में जहर पी लिया है । मोहान सीट के विधायक राधेलाल रावत रोज की तरह बुधवार को भी इलाके में जनसम्पर्क अभियान पर थे। 11 बजे के करीब उन्हें खबर मिली कि उनका टिकट कट गया है। वह वहीं जोर-जोर रोने लगे, इसके बाद घर की तरफ भागे। घर में घुसकर उन्होंने एक शीशी खोली और पी गए। घर वालों ने शोर मचाया कि विधायक जी ने टिकट कटने के सदमें में जहर पी लिया है, उनका बचना मुश्किल है। सब लोग लाद-फांद कर लखनऊ के ट्रामा सेंटर लाए।
राधे लाल रावत ने बसपा प्रत्याशी के रूप में सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर चुके थे। उनकी सीट पर बुधवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था। अंतिम दिन ही पार्टी ने उनका टिकट काट दिया और राज्यसभा जय प्रकाश रावत को टिकट दे दिया। उन्होंने बुधवार को अपना नामांकन भी कर दिया।

बसपा विधायक का मामला था, इसलिए डॉक्टर भी जुट गए लेकिन यह क्या? जांच में विधायक जी पूरी तरफ फिट पाए गए। उनके शरीर में जहर पीने का कोई प्रमाण नहीं लेकिन विधायक जी हैं कि उसी अंदाज में लेटे हैं, जैसे उनकी हालत बहुत नाजुक है लेकिन वह समर्थकों से बीच-बीच में यह जानकारी लेने में जुटे रहे कि 'बहन जी' तक उनकी खबर पहुंची या नहीं? उनके आने का कोई कार्यक्रम है या नहीं?

छत्रपति शाहूजी महाराज चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रो.एसएन शंखवार का कहना है कि 'विधायक जी बिलकुल फिट हैं, जांचों के बाद कोई ऐसा प्रमाण नहीं  मिला है कि उन्होंने जहर खाया है। बस ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर थोड़ा सा बढ़ा हुआ है। गुरुवार दोपहर तक उन्हें छुट्टी भी दी जा सकती है।' इस सवाल पर कि जब वह ठीक हैं तो उन्हें भर्ती क्यों कर रखा गया है तो उन्होंने कहा कि पहले उन्हें मॉनीटर करने के लिए वहां रखा गया था। अब आइसीयू से हटा कर अन्य कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है।


No comments:

Post a Comment