Wednesday, 1 February 2012

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया में हार का सिलसिला जारी

सिडनी एएनजेड स्टेडियम में हुए पहले टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 31 रन से हरा दिया ।.टेस्ट में हार के बाद आलोचनाओं का शिकार बने कप्तान धोनी ने बल्ले से संघर्ष दिखाया । कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने महज 43 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौका और 3 छक्के लगाए और 48 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में हार का सिलसिला तोड़ने में नाकाम रही।
मेजबान टीम द्वारा बनाए 171 रन के जवाब में टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 140 रन बना सकी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की संघर्षपूर्ण पारी के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा। 
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान धोनी ने मौसम के मिजाज को भांपते हुए यह निर्णय लिया।ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर ने टीम को शानदार आगाज दिया। वार्नर ने महज 14 गेंदों में 1 चौका और 2 छक्के समेत 25 रन बनाए। ट्रेविस बर्ट ने भी बल्ले से जौहर दिखाते हुए 17 रन की पारी खेली।ऑस्ट्रेलिया के भारत के सामने 172 रन का लक्ष्य रखा

भारत को मिले  172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ओवर की तीसरी गेंद पर वीरेंद्र सहवाग 4 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट ब्रेट ली ने लिया।अब तक टीम के सीनियर बल्लेबाजों के विफल होने पर चर्चा हो रही थी, लेकिन भारत के युवा बल्लेबाजों ने भी निराश किया। गौतम गंभीर 20 रन, विराट कोहली 22, सुरेश रैना 14 और रवींद्र जडेजा महज 7 रन बनाकर आउट हुए। टेस्ट सीरीज के दौरान सबसे चर्चित बल्लेबाज रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हुए। धोनी ने नाबाद 48 रन की पारी खेली।  लेकिन इसके बावजूद वो टीम को जीत नहीं दिला सके।और भारतीय टीम  ऑस्ट्रेलिया में हार का सिलसिला  तोड़ने में नाकाम रही
 



 

No comments:

Post a Comment