ऐश्वरिया की नीली नीली आखे विश्व की सबसे प्यारी आखे है \जिन्हें देख कर खो जाने को मन चाहता है ।ये आ॑खे,ये दो आ॑खे नीले नीले अम्बर पर,जैसे आसमान में नीर भरी सी दो बदली हो !बस इतना ही कहना ही की
जाने कितनी ही रातो को,
देख के इन को ख्वाबो मे !
जाग गये,फ़िर सो ना सके,
बस डूबे रहे खयालो मे !
रातो की रानी लगती है,
ये आ॑खे ये दो आ॑खे !!
तेरे ये मस्त मस्त दो नैन मेरे दिल का ले गए ये चैन।
No comments:
Post a Comment