सिडनी: सीबी एकदिवसीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पर श्रीलंका की बड़ी जीत ने टीम इंडिया के लिए भीखतरा खड़ा कर दिया है।लेकिन भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए बाकी बचे चार मैचों में से कम से कम दो मैच जरूर जीतने होंगे. यानि अब एक भी गलती धोनी पर भारी पड़ सकती है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका की धमाकेदार जीत ने ट्राई सीरीज को बेहद रोमांचक बना दिया है. अभी तक श्रीलंका को कोई भाव नहीं दे रहा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया पर बोनस प्वाइंट के साथ दर्ज की गई जीत के बाद अब जयवर्धने की टीम धोनी और क्लार्क के लिए खतरा बन गई है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की तरह श्रीलंकाई टीम भी अब ट्राईसीरीज के फाइनल की रेस में शामिल हो गई है. हालांकि इस मैच के बाद भी अंकतालिका में भारत की टीम ही टॉप पर है अंकतालिका के इस समीकरण से एक बात तो साफ है कि दूसरे दौर में जो भी टीम कमजोर पड़ी उसके लिए फाइनल का रास्ता बंद हो सकता है. ऐसे में भारत के लिए ये अहम हो गया है कि वो आने वाले मैचों में आखिरी ओवर में मैच फंसाने से बचे, क्योंकि पिछले तीनों ही मुकाबले में भारतीय टीम हारते-हारते बची है
.
अंकतालिका में टीम इंडिया 4 मैच में 2 जीत और 10 अंकों के साथ टॉप पर है. 4 मैच में 2 जीत और 9 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे नंबर पर है. वहीं श्रीलंका की टीम अब 7 अंकों के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है.
इस मैच से पहले सिर्फ 2 अंक जोड़ने वाली श्रीलंकाई टीम ने सिडनी के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को खेल के हर पहलू में मीलों पीछे छोड़ दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का रिकी पॉन्टिंग का फैसला गलत साबित हुआ. नियमित अंतराल में ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरते रहे.ऑस्ट्रेलिया की टीम 41 ओवर से पहले ही 158 रन पर ऑल आउट हो गई.
जवाब में उतरी श्रीलंकाई टीम को कप्तान जयवर्धने और दिलशन ने जबर्दस्त शुरुआत दिलाई. दोनों ने आठवें ओवर में ही 50 का आंकड़ा पार कर लिया. हालांकि दिलशन की पारी ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाई लेकिन जयवर्धने दूसरे छोर पर जमे रहे और श्रीलंका को शानदार जीत दिलाने के बाद ही लौटे| इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने बाकी टीमों को चेतावनी दे दी है.
अब मामला कांटे का है. अगर आखिरी ओवर का इंतजार करते रहे तो फाइनल की सीट बेहद मुश्किल हो जाएगा. यहां से एक भी गलती फाइनल का दरवाजा बंद कर सकती
No comments:
Post a Comment