एडिलेड. सीबी सीरीज के पांचवे मुकाबले में श्रीलंका ने भारत के सामने 237 रन की चुनौती रखी है।237 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 1 विकेट गंवाकर 42 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और गौतम गंभीर क्रीज पर हैं।
दिनेश चांडीमल के बेहतरीन अर्धशतक और कप्तान महेला जयवर्धने की उपयोगी पारी के दम पर भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को निर्धारित 50 ओवरों में 236 रन के स्कोर तक सीमित रखा।
भारत को पहला झटका छठे ओवर की अंतिम गेंद पर लगा। नुवान कुलसेखरा ने सचिन तेंडुलकर की कीमती विकेट झटककर इंडिया को बैकफुट पर कर दिया। सचिन 15 रन बनाकर विकेट के पीछे कुमार संगकारा द्वारा लपके गए।

No comments:
Post a Comment