मुंबई।।एक एनआरआई से मारपीट के मामले में ऐक्टर सैफ अली खान को थाने से ही जमानत बुधवार की शाम को ही मिल गई है।उन्हें कोलाबा पुलिस स्टेशन हिरासत में लिया गया । गिरफ्तार करने के बाद उन्हें जमानत मिल गई
यह घटना मंगलवार रात को हुई। पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक सैफ ने इकबाल की नाक पर घूंसा मारा। कोलाबा के ताज होटेल के वसाबी रेस्तरां में सैफ की झड़प हुई। मुंबई पुलिस ने सैफ के अलावा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया। एसीपी इकबाल शेख ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की नाक की हड्डी टूट गई है। दिन में जब पुलिस टीम पूछताछ के लिए गई थी तो सैफ घर पर नहीं मिले थे।
मीडियाकर्मी पुलिस स्टेशन के सामने उनका इंतजार कर रहे थे।लेकिन शाम को करीब आठ बजे सैफ को पीछे के रास्ते से पुलिस स्टेशन लाया गया।और यहां पहले सैफ को तकनीकी तौर पर गिरफ्तार किया गया और फिर थोड़ी देर में यहीं जमानत की प्रक्रिया पूरी कर ली गई।
शिकायतकर्ता इकबाल एम शर्मा ने बताया कि , ' रेस्तरां में सैफ अपने दो दोस्त के साथ मौजूद थे। वहीं साथ वाली टेबल पर वह अपने परिवार के साथ बैठे थे। सैफ और उनके दोस्त जोर-जोर से बातें कर रहे थे। इस पर उन्होंने उन लोगों से धीरे बात करने को कहा। इस बात पर तैश खाते हुए सैफ ने कहा कि ' तुम जानते नहीं मैं कौन हूं। तुम एक इडियट हो औऱ अगर तुम्हें शांति चाहिए तो किसी लाइब्रेरी में जाकर बैठ जाओ। ' शर्मा ने बताया , इसके बाद कहासुनी से बात मारपीट तक पहुंच गई। सैफ ने शर्मा की पिटाई कर दी जिससे उनकी नाक टूट गई और उनके चेहरे पर गंभीर चोट आई।
जमानत मिलने के बाद के बावजूद सैफ के खिलाफ मामला वापस नहीं हुआ है। इसलिए इस मामले में कानून प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

No comments:
Post a Comment