मेलबर्न। भारत की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का इस आयोजन में उनका अब तक का श्रेष्ठ प्रदर्शन है सानिया और रूस की एलेना वेस्नीना की जोड़ी वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के युगल स्पर्धा के दूसरे दौर में पहुच गई है। सानिया और वेस्नीना ने गुरुवार को खेले गए पहले दौर के मुकाबले में ग्रीस की एलेनी डानीलिडोउ और रूस की एलेक्जेंड्रा पानोवा की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-0, 6-2 से पराजित किया \ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दिन सानिया को बुल्गारिया की स्वेताना पिरोनकोवा ने सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से हराया था
अगले दौर में सानिया और वेस्नीना का सामना चेक गणराज्य की इवा बिर्नेरोवा और इटली की अल्बर्टा ब्रियांती की जोड़ी से होगी। इस जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की स्टेफानी बेंगसन और टायरा काल्डरवुड को 6-4, 6-4 से हराया। सानिया एकल मुकाबलों में पहले ही हार चुकी हैं।
इन दोनों ने 2010 में यहां खिताब जीता था। बुधवार को भारत को पुरुष युगल मुकाबलों में जीत मिली थी। भूपति और रोहन बोपन्ना तथा एक अन्य भारतीय दिग्गज लिएंडर पेस और राडेक स्टेपानेक की जोड़ी पहले दौर का मुकाबला जीतने में सफल रही थी सानिया वर्ष 2008 में तीसरे दौर तक पहुंची थीं, जो इस आयोजन में उनका अब तक का श्रेष्ठ प्रदर्शन है। सानिया मिश्रित युगल वर्ग में भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं, जहां उनके जोड़ीदार दिग्गज महेश भूपति हैं।

No comments:
Post a Comment