नई दिल्ली। फिल्मकार करन जौहर की फिल्म 'अग्निपथ' गणतंत्र दिवस यानी कि 26 जनवरी को रिलीज हुई थी । ऋतिक के सामने क्या सलमान, क्या आमिर और क्या शाहरुख सभी फैल हो गये । हर कोई पड़ गया विजय दीनानाथ चौहान के आगे फीका। पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया ऋतिक की अग्निपथ ने । पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक की अग्निपथ ने तोड़ दिए बॉलीवुड के सारे रिकॉर्ड। अग्निपथ ने सलमान की बॉडीगार्ड का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। बॉडीगार्ड ने पहले दिन ही कमाई की थी तकरीबन 22 करोड़ की लेकिन अग्निपथ ने की 25 करोड़ की कमाई।ऋतिक का मुकाबला पर्दे पर कांचा चीना बने संजय दत्त से तो है ही।
1990 में रिलीज हुई फिल्म ‘अग्निपथ’ से लेकर 2012 में आई ‘अग्निपथ’ के बीच में यूं तो फासला 22 साल का है, लेकिन दोनों में कई समानताएं भी हैं, जैसे विजय दीनानाथ चौहान और कांचा चीना का चरित्र! 1990 की फिल्म में विजय का किरदार सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने निभाया था, जबकि 2012 में यह भूमिका ऋतिक ने निभाई है। लेकिन दोनों का मकसद एक है, ताकतवर और जालिम कांचा चीना से बदला लेना।
।वैसे ये सफलता सिर्फ रितिक यानी विजय दीनानाथ चौहान की नहीं। अग्निपथ की सफलता में इसके मुख्य विलेन संजय दत्त यानी कांचा चीना, काली यानी प्रियंका चोपड़ा और चिकनी चमेली यानी कटरीना कैफ का भी अहम रोल रहा है। पहले दिन के कलेक्शन ने ही साफ कर दिया है कि पिक्चर सुपरहिट है।फिल्म समीक्षकों की मानें तो इस हफ्ते के खत्म होते-होते अग्निपथ की कमाई होगी तकरीबन 75 करोड़।
चिकनी चमेली' आइटम नंबर में कैटरीना कैफ की फुर्ती बिजली-सी है, और 'शीला की जवानी' को हजारों मील पीछे छोड़ गई है, लेकिन ऋतिक रोशन-प्रियंका चोपड़ा की लव स्टोरी में कोई दम नहीं है। नई 'अग्निपथ' में कई सीन्स रिएलिस्टिक नहीं हैं, जैसे मांडवा में घनघोर बारिश के बीच भी गांववालों की मशालें नहीं बुझतीं। चाकू खाने के बाद भी हीरो के शरीर से निशान गायब हैं। इस तरह के अनरिएलिस्टिक सीन्स तो ओरिजनल में नहीं थे, जबकि अमिताभ भी गोलियों की बौछार खाने के ज़िन्दा रहे थे।
अंत में ऋतिक का मुकाबला पर्दे पर कांचा चीना बने संजय दत्त से तो है ही।

No comments:
Post a Comment