Sunday, 22 April 2012

इंसान एक बार जीता है, एक बार मरता है और एक बार ही प्यार करता है...

दिल में उसे जगह मत दो जो आपका दिल तोड़े... थोड़ी सी जगह उसे दे दो जो आपका दिल जोड़े....


.प्यार उससे कभी नहीं करनी चाहिए जो आपको पसंद ही नहीं करता हो...उसके पीछे भागने से कोई फायदा नहीं...उसे भूल जाना ही बेहतर होता है लेकिन अगर आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं तो अपने प्यार को पाने की खातिर थोड़ा झुकना बेहत होगा...आपको इससे पीछे नहीं हटना चाहिए...किसी के सामने झुकने में कोई बुराई नहीं है...लेकिन उतना ही झुके जितना कि आप झुक सकते हैं...कहीं ये झुकाव इतना न हो जाए की आप टूट जाए...

Wednesday, 18 April 2012

क्या डेक्कन चार्जर्स पहली जीत दर्ज कर पायेगा ?

 डेक्कन चार्जर्स टीम जीत का खाता खोलना चाहेगी। डेक्कन चार्जर्स के लिए डेयरडेविल्स का विजय रथ रोकना काफी मुश्किल होगा क्योंकि कुमार संगकारा की देखरेख में खेल रही इस टीम ने आईपीएल-5 में अब तक कोई बड़ा कमाल नहीं किया है और इसी कारण वह अब तक खाता भी नहीं खोल पाई है।
डेक्कन चार्जर्स ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिनमें उसे हार मिली है। पहले मैच में उसे सुपर किंग्स ने हराया था जबकि दूसरे मुकाबले में उसे मुम्बई इंडियंस ने पांच विकेट से पराजित किया था। 17 अप्रैल को जयपुर में डेक्कन ने राजस्थान रॉयल्स को कड़ी टक्कर दी थी लेकिन उसे अंतिम ओवर में हार मिली थी।
 वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी वाली दिल्ली डेयरडेविल्स टीम गुरुवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर डेक्कन चार्जर्स को हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज करने का प्रयास करेगी। डेयरडेविल्स ने अपने पिछले दो मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स और मुम्बई इंडियंस को पटखनी दिया था।
डेयरडेविल्स ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं और उसे तीन में जीत मिली है। उसने अपने पहले मैच में पांच अप्रैल को कोलकाता नाइटराइर्डस को पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए थे लेकिन दूसरे मुकाबले में उसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हार की खानी पड़ी थी।
इसके बाद डेयरडेविल्स टीम में माहेला जयवर्धने, केविन पीटरसन और रॉस टेलर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई, जिसका सीधा फायदा उसे मिला। तीन दिग्गजों के आने से मजबूत हुई डेयरडेविल्स टीम ने पहले सुपर किंग्स को अपने घर में हराया और फिर मुम्बई इंडियंस को वानखेड़े स्टेडियम में बुरी तरह पराजित किया।
तालिका में डेयरडेविल्स की स्थिति मजबूत है। छह अंकों के साथ वह दूसरे स्थान पर है लेकिन नेट रन रेट के मामले में वह दूसरी टीमों से काफी आगे है। उसका नेट रन रेट +1.099 है जबकि आठ अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज राजस्थान रॉयल्स का नेट रन रेट +0.646 है।

Thursday, 1 March 2012

जेल अधीक्षक के घर में 15 करोड़ की संपत्ति


भोपाल:  लोकायुक्त द्वारा मारे गए छापे में लगभग 15 करोड़ रुपए से ज्यादा का खुलाशा हुआ  है ।  यह छापा के  एक अधिकारी के  घर पड़ा जिससे उसके  करोड़पति होने का खुलासा हुआ है।
.इंदौर की केंद्रीय जेल के अधीक्षक पीडी सोमकुंवर की संपत्ति की वर्तमान में कीमत15 करोड़ रुपए है लोकायुक्त के दल ने गुरुवार को सोमकुंवर के इंदौर व भोपाल आवासों पर दबिश दी ।
 इस दबिश में भोपाल में तीन मकान, चार दुकान, 13 एकड़ कृषि भूमि के अलावा नकदी मिली वहीं सोने के जेवरात भी मिलहै  सिंह ने बताया जब यह संपत्ति खरीदी गई थी तब इसकी कीमत लगभग पांच करोड़ रुपये थी लेकिन वर्तमान में संपत्ति की कीमत 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की है.
सिंह के मुताबिक सोमकुंवर के इंदौर में भी पांच भूखंडों के होने के दस्तावेज मिले है. बैंक में लाखों रुपए जमा है, इसके अलावा बीमा आदि के दस्तावेज भी मिले हैं. 

Tuesday, 28 February 2012

सहारनपुर में ‘ 64.86 फीसदी रिकार्ड मतदान

मंगलवार को छठे चरण के चुनाव में औसतन 60.10 फीसदी वोट डाले गए हैं।अब  तक चुनाव में सहारनपुर अव्वल रहा।यहाँ  64.86 फीसदी रिकार्ड मतदान हुआ ।  जनपद गौतमबुद्धनगर में सबसे कम 55.6 प्रतिशत वोट पड़े।  ।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक  इस बार आगरा की सभी सीटों पर 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट डाले गए। पिछले विधानसभा चुनाव में आगरा पश्चिम सीट पर सबसे कम 30.07 फीसदी मतदान हुआ था।सबसे ज्यादा 69 फीसदी मतदान सहारनपुर विधानसभा क्षेत्र तथा सबसे कम 50 प्रतिशत नोएडा विधानसभा क्षेत्र में होने की खबर है। नगरीय क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में अल्पसंख्यकों और महिलाओं के साथ-साथ नए युवा मतदाताओं ने  ज्यादा वोट डाले । 

Thursday, 23 February 2012

यूपी में पांचवें चरण का मतदान भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ


 यूपी में पांचवें चरण में 59 फीसदी मतदान रहा । पांचवें चरण में फिर उमड़ा मतदाताओं का रेला। पांचवें दौर में गुरुवार को सपा प्रमुख मुलायम सिंह के गढ़ सहित उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में 59.2 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कानपुर के कैंट विधानसभा क्षेत्र में तनाव की स्थिति रही, बाकी क्षेत्रों में शांति व्यवस्था कायम रही।
 इसके साथ ही भाजपा से मुख्यमंत्री पद की दावेदार मानी जा रहीं उमा भारती, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह और विधानसभा में नेता विपक्ष शिवपाल सिंह यादव सहित 829 प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन  के हवाले हो गया।
गुरुवार को फिरोजाबाद, कांशीराम नगर, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, रमाबाई नगर, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा शामिल हैं। इटावा, औरैया, मैनपुरी और एटा को सपा का गढ़ माना जाता है।
विकास के लिए कानपुर शहर, ललितपुर, इटावा और हमीरपुर के सात मतदान केंद्रों पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया। कही  पर मतदाताओं और मतदान अधिकारियों में झड़प भी हुई। उप चुनाव आयुक्त विनोद जुत्सी ने बताया कि पांचवें दौर का मतदान भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न    हो गया। 

कानपुर के कैंट विधानसभा के कुछ क्षेत्रों में तनाव रहा। यहां कांग्रेस प्रत्याशी का आरोप था कि मतदाता पहचान पत्र होने के बावजूद 75 फीसदी मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब हैं। नाम गायब होने को लेकर मतदाताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। लेकिन बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी के कारण हालात बेकाबू नहीं हो पाए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने लखनऊ में पत्रकारों को बताया कि पांचवें दौर में सबसे ज्यादा 70.58 प्रतिशत मतदान ललितपुर में हुआ। रमाबाई नगर में 62.25 फीसदी और फिरोजाबाद में 61.57 प्रतिशत मत पड़े।

Wednesday, 22 February 2012

पांचवें चरण के 829 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज


लोगो का बढता हुआ मताधिकार इस बात की याद दिलाता है कि आज का युबा राजनीति में अपना योगदान दे रहा है ।युबाओ का बढता जोश देश के हर कोने में दिखाई दे रहा है।अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लोकतंत्र को मजबूत करने की जिम्मेदारी अब पांचवें चरण के मतदाताओं की है।सभी को गुरुवार को वोट डालने के लिए घरों से  निकलना है। इन वोटरों के लिए चुनौती है कि वह पिछले चार चरणों के मतदान को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाएं।
  • इस चरण में कई बड़े नेताओं सहित 829 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 1.56 करोड़ मतदाता करेंगे ।इस चरण में 13 जिलों की 49 सीटों पर मतदान होना है। ये जिले हैं- फिरोजाबाद, कांशीराम नगर, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, रमाबाई नगर, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा इटावा, औरैया, मैनपुरी, एटा आदि जिलों में सपा का मजबूत आधार माना जाता है, तो बुंदेलखंड के हमीरपुर, महोबा, ललितपुर आदि जिलों में बसपा ने अधिकतर सीटों पर कब्जा जमाया था। बुंदेलखंड में राहुल गांधी की सक्रियता ने इस बार कांग्रेस की उम्मीदें बढ़ाई हैं, तो भाजपा अपनी पार्टी के चर्चित चेहरे उमा भारती से करिश्माई परिणाम की संभावना पाले बैठे हुई है, जो खुद यहां की सीट से उम्मीदवार हैं   । 

चुनाव के लिए 17267 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।इस चरण में 28173 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का प्रयोग किया जाएगा ।86.53 लाख पुरुष और 70.01 लाख महिला मतदाता मतदान करेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पांचवें चरण में 741 पुरुष, 87 महिला और एक किन्नर उम्मीदवार है।।
इस चरण में प्रमुख प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना हैउमा भारती,.महराज-भोगांव, प्रेमलता कटियार-कल्याणपुर, बादशाह सिंह-महोबा, सपा के शिवपाल सिंह यादव-जसवंतनगर, बसपा के जयवीर सिंह-करहल, कांग्रेस के रंजीत सिंह जूदेव-गरौठा और मथुरा प्रसाद पाल-अकबरपुर रनिया सीट से हैं।
2007 में किसको कितनी सीटें
बसपा-27
सपा-14
भाजपा-6
कांग्रेस-4
अन्य-2।


सैफ अली खान को मिली जमानत


मुंबई।।एक एनआरआई से मारपीट के मामले में ऐक्टर सैफ अली खान को थाने से ही जमानत  बुधवार की शाम को ही मिल गई है।उन्हें कोलाबा पुलिस स्टेशन हिरासत में लिया गया । गिरफ्तार करने के बाद उन्हें जमानत मिल गई   
 यह घटना मंगलवार रात को हुई। पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक सैफ ने इकबाल की नाक पर घूंसा मारा। कोलाबा के ताज होटेल के वसाबी रेस्तरां में सैफ की झड़प हुई। मुंबई पुलिस ने सैफ के अलावा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया। एसीपी इकबाल शेख ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की नाक की हड्डी टूट गई है। दिन में जब पुलिस टीम पूछताछ के लिए गई थी तो सैफ घर पर नहीं मिले थे।

 मीडियाकर्मी पुलिस स्टेशन के सामने उनका इंतजार कर रहे थे।लेकिन शाम को करीब  आठ बजे सैफ को पीछे के रास्ते से पुलिस स्टेशन लाया गया।और  यहां पहले सैफ को तकनीकी तौर पर गिरफ्तार किया गया और फिर थोड़ी देर में यहीं जमानत की प्रक्रिया पूरी कर ली गई।


 शिकायतकर्ता इकबाल एम शर्मा ने बताया कि , ' रेस्तरां में सैफ अपने दो दोस्त के साथ मौजूद थे। वहीं साथ वाली टेबल पर वह अपने परिवार के साथ बैठे थे। सैफ और उनके दोस्त जोर-जोर से बातें कर रहे थे। इस पर उन्होंने उन लोगों से धीरे बात करने को कहा। इस बात पर तैश खाते हुए सैफ ने कहा कि ' तुम जानते नहीं मैं कौन हूं। तुम एक इडियट हो औऱ अगर तुम्हें शांति चाहिए तो किसी लाइब्रेरी में जाकर बैठ जाओ। ' शर्मा ने बताया , इसके बाद कहासुनी से बात मारपीट तक पहुंच गई। सैफ ने शर्मा की पिटाई कर दी जिससे उनकी नाक टूट गई और उनके चेहरे पर गंभीर चोट आई।
जमानत मिलने के बाद के बावजूद सैफ के खिलाफ मामला वापस नहीं हुआ है। इसलिए इस मामले में कानून प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।




Saturday, 18 February 2012

विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान आज


 उत्तार प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का  मतदान आज होगा । इस  विधानसभा में मतदाता 967 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। उम्मीदवारों की परीक्षा ले चुकी जनता है, अब बारी मतदाता की है। रविवार को इस चरण के 11 जिलों में 1.70 करोड़ से अधिक 
चौथे चरण में कई राजनीतिक दिग्गजों के लिए जनमत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में बंद हो जाएगा।कई दिग्गजों का इम्तहान जैसे  कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ,कानून मंत्री की पत्नी लुईस खुर्शीद,विधानमंडल दल के नेता प्रमोद तिवारी, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र के अतिरिक्त प्रदेश सरकार के चार मंत्री भी चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा निर्दल उम्मीवार रघुराज प्रताप सिंह 'राजा भैया' व पीस पार्टी के अखिलेश सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर है।
 , चौथे चरण में राजधानी लखनऊ समेत हरदोई, छत्रपति शाहूजी महराजनगर, बांदा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, चित्रकूट, फतेहपुर, उन्नाव, रायबरेली व प्रतापगढ़ में वोट डाले जाएंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया कि इस चरण में 18 हजार से अधिक मतदान केंद्र हैं, जिनमें तीन हजार संवेदनशील और 36 सौ अति संवेदनशील हैं। मतदान शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी केंद्रों पर केंद्रीय पुलिस बल लगाए गए हैं।
अब तक के विधानसभा चुनाव में मतदाताओं का उत्साह देखने लायक रहा है। फिर भी रविवार को सबकी निगाह लखनऊ पश्चिम पर रहेगी जहां वर्ष 2007 में सबसे कम 27.88 प्रतिशत मतदान हुआ था। 

 वैसे पिछले चुनाव में चौथे चरण के दौरान 43.84 फीसदी वोट पड़े थे। सबसे अधिक मतदान फतेहपुर के खागा विधानसभा क्षेत्र में 56.71 फीसदी रहा था। भी अधिक मतदान होने की आशा जताई जा रही है ।

Friday, 17 February 2012

शाहजहा कितना खुश किस्मत कि उसको मुमताज जैसी मोहब्बत मिली तभी तो उसने एक प्यार का  नायाव तोफहा  दिया था ।

श्रीलंका की जीत के बाद टीम इंडिया राह आसान नहीं




सिडनी: सीबी एकदिवसीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पर श्रीलंका की बड़ी जीत ने टीम इंडिया के लिए भीखतरा खड़ा कर दिया है।लेकिन भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए बाकी बचे चार मैचों में से कम से कम दो मैच जरूर जीतने होंगे. यानि अब एक भी गलती धोनी पर भारी पड़ सकती है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका की धमाकेदार जीत ने ट्राई सीरीज को बेहद रोमांचक बना दिया है. अभी तक श्रीलंका को कोई भाव नहीं दे रहा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया पर बोनस प्वाइंट के साथ दर्ज की गई जीत के बाद अब जयवर्धने की टीम धोनी और क्लार्क के लिए खतरा बन गई है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की तरह श्रीलंकाई टीम भी अब ट्राईसीरीज के फाइनल की रेस में शामिल हो गई है. हालांकि इस मैच के बाद भी अंकतालिका में भारत की टीम ही टॉप पर है अंकतालिका के इस समीकरण से एक बात तो साफ है कि दूसरे दौर में जो भी टीम कमजोर पड़ी उसके लिए फाइनल का रास्ता बंद हो सकता है. ऐसे में भारत के लिए ये अहम हो गया है कि वो आने वाले मैचों में आखिरी ओवर में मैच फंसाने से बचे, क्योंकि पिछले तीनों ही मुकाबले में भारतीय टीम हारते-हारते बची है 
.
अंकतालिका में टीम इंडिया 4 मैच में 2 जीत और 10 अंकों के साथ टॉप पर है. 4 मैच में 2 जीत और 9 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे नंबर पर है. वहीं श्रीलंका की टीम अब 7 अंकों के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है.
इस मैच से पहले सिर्फ 2 अंक जोड़ने वाली श्रीलंकाई टीम ने सिडनी के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को खेल के हर पहलू में मीलों पीछे छोड़ दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का रिकी पॉन्टिंग का फैसला गलत साबित हुआ. नियमित अंतराल में ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरते रहे.ऑस्ट्रेलिया की टीम 41 ओवर से पहले ही 158 रन पर ऑल आउट हो गई.
जवाब में उतरी श्रीलंकाई टीम को कप्तान जयवर्धने और दिलशन ने जबर्दस्त शुरुआत दिलाई. दोनों ने आठवें ओवर में ही 50 का आंकड़ा पार कर लिया. हालांकि दिलशन की पारी ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाई लेकिन जयवर्धने दूसरे छोर पर जमे रहे और श्रीलंका को शानदार जीत दिलाने के बाद ही लौटे| इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने बाकी टीमों को चेतावनी दे दी है.
अब मामला कांटे का है. अगर आखिरी ओवर का इंतजार करते रहे तो फाइनल की सीट बेहद मुश्किल हो जाएगा. यहां से एक भी गलती फाइनल का दरवाजा बंद कर सकती  

श्रीलंका की जीत के बाद टीम इंडिया राह आसान नहीं


सिडनी: सीबी एकदिवसीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पर श्रीलंका की बड़ी जीत ने टीम इंडिया के लिए भीखतरा खड़ा कर दिया है।लेकिन भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए बाकी बचे चार मैचों में से कम से कम दो मैच जरूर जीतने होंगे. यानि अब एक भी गलती धोनी पर भारी पड़ सकती है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका की धमाकेदार जीत ने ट्राई सीरीज को बेहद रोमांचक बना दिया है. अभी तक श्रीलंका को कोई भाव नहीं दे रहा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया पर बोनस प्वाइंट के साथ दर्ज की गई जीत के बाद अब जयवर्धने की टीम धोनी और क्लार्क के लिए खतरा बन गई है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की तरह श्रीलंकाई टीम भी अब ट्राईसीरीज के फाइनल की रेस में शामिल हो गई है. हालांकि इस मैच के बाद भी अंकतालिका में भारत की टीम ही टॉप पर है अंकतालिका के इस समीकरण से एक बात तो साफ है कि दूसरे दौर में जो भी टीम कमजोर पड़ी उसके लिए फाइनल का रास्ता बंद हो सकता है. ऐसे में भारत के लिए ये अहम हो गया है कि वो आने वाले मैचों में आखिरी ओवर में मैच फंसाने से बचे, क्योंकि पिछले तीनों ही मुकाबले में भारतीय टीम हारते-हारते बची है 
.
अंकतालिका में टीम इंडिया 4 मैच में 2 जीत और 10 अंकों के साथ टॉप पर है. 4 मैच में 2 जीत और 9 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे नंबर पर है. वहीं श्रीलंका की टीम अब 7 अंकों के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है.
इस मैच से पहले सिर्फ 2 अंक जोड़ने वाली श्रीलंकाई टीम ने सिडनी के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को खेल के हर पहलू में मीलों पीछे छोड़ दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का रिकी पॉन्टिंग का फैसला गलत साबित हुआ. नियमित अंतराल में ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरते रहे.ऑस्ट्रेलिया की टीम 41 ओवर से पहले ही 158 रन पर ऑल आउट हो गई.
जवाब में उतरी श्रीलंकाई टीम को कप्तान जयवर्धने और दिलशन ने जबर्दस्त शुरुआत दिलाई. दोनों ने आठवें ओवर में ही 50 का आंकड़ा पार कर लिया. हालांकि दिलशन की पारी ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाई लेकिन जयवर्धने दूसरे छोर पर जमे रहे और श्रीलंका को शानदार जीत दिलाने के बाद ही लौटे| इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने बाकी टीमों को चेतावनी दे दी है.
अब मामला कांटे का है. अगर आखिरी ओवर का इंतजार करते रहे तो फाइनल की सीट बेहद मुश्किल हो जाएगा. यहां से एक भी गलती फाइनल का दरवाजा बंद कर सकती  

Tuesday, 14 February 2012

सचिन एक बार फिर नाकाम



एडिलेड. सीबी सीरीज के पांचवे मुकाबले में श्रीलंका ने भारत के सामने 237 रन की चुनौती रखी है।237 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 1 विकेट गंवाकर 42 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और गौतम गंभीर क्रीज पर हैं।
 

                                                                                                                                                                                                                                        दिनेश चांडीमल के बेहतरीन अर्धशतक और कप्तान महेला जयवर्धने की उपयोगी पारी के दम पर  भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को निर्धारित 50 ओवरों में 236 रन के स्कोर तक सीमित रखा।
   



 भारत को पहला झटका छठे ओवर की अंतिम गेंद पर लगा। नुवान कुलसेखरा ने सचिन तेंडुलकर की कीमती विकेट झटककर इंडिया को बैकफुट पर कर दिया। सचिन 15 रन बनाकर विकेट के पीछे कुमार संगकारा द्वारा लपके गए।

 



Sunday, 5 February 2012

तेरे ये मस्त मस्त दो नैन

ऐश्वरिया की नीली नीली  आखे विश्व की सबसे प्यारी आखे है \जिन्हें देख कर खो जाने को मन चाहता है ।
ये आ॑खे,ये दो आ॑खे नीले नीले अम्बर पर,जैसे आसमान में  नीर भरी सी दो बदली हो  !बस इतना ही कहना ही की 

                           जाने कितनी ही रातो को,
देख के इन को ख्वाबो मे !
जाग गये,फ़िर सो ना सके,
बस डूबे रहे खयालो मे !
रातो की रानी लगती है,
ये आ॑खे ये दो आ॑खे !! 

तेरे ये मस्त मस्त दो नैन  मेरे दिल का ले गए ये चैन। 

‘ नायर ने देश को गुमराह किया’:वी नारायणसामी

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी नारायणसामी ने रविवार को आरोप लगाया कि इसरो के पूर्व अध्यक्ष जी माधवन नायर ने यह कहकर देश को गुमराह किया कि उन्हें अपनी सफाई देने का मौका नहीं दिया गया।
माधवन नायर एंट्रिक्स-देवास सौदे में गड़बड़ी के लिए दोषी ठहराए गए । एंट्रिक्स-देवास करार में गड़बड़ी के लिए समिति ने माधवन नायर सहित वरिष्ठ वैज्ञानिकों ए भास्करनारायण, केआर श्रीधरमूर्ति और केएन शंकर को दोषी पाया और इनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है।
नायर के अनुसार उन्हें एंट्रिक्स देवास सौदे की जांच करने वाली उच्च स्तरीय समिति के सामने अपनी बात कहने का मौका नहीं मिला।  नारायणसामी ने यहां संवाददाताओं से कहा,  समिति की रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि माधवन नायर को निजी तौर पर सुना गया था। 

इस मामले में नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत का पालन किया गया था। नायर ने यह कह कर देश को गुमराह किया कि उन्हें अपनी बात कहने का मौका नहीं दिया गया।इसरो के चार वैज्ञानिकों को दोषी ठहराए जाने के मामले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की 'चुप्पी' पर भाजपा ने सवाल खड़ा किया है।और भाजपा ने प्रधानमंत्री को इस पूरे प्रकरण पर अपना रुख स्पष्ट करना मांग की है। 

Friday, 3 February 2012

फिर हुआ ट्रेन हादसा 3 लोग मरे


 असम के कामरूप जिले में शुक्रवार को सुबह साढ़े नौ बजे यात्री ट्रेन मानवरहित रेलवे फाटक पर पटरी पर फंसे एक वाहन से टकराकर बांगईगांव-गुवाहाटी चिलारै यात्री ट्रेन का इंजन और पांच डिब्बे अजरा और मिर्जा रेलवे स्टेशनों के बीच गोसाईंघाटी के पास पटरी से उतर गए और इस टक्कर से जमीन में छेद करने वाले वाहन  के चालक और दो अन्य लोगों  की मौत हो गई।  पटरी पर फंसे एक भारी वाहन से टकराकर पटरी से उतर गई जिससे तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से अधिक अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि स्थानीय लोगों ने घायल यात्रियों को मिर्जा जन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से गंभीर रूप से घायल यात्रियों को गुवाहाटी मेडिकल कालेज अस्पताल और गुवाहाटी के एमएमसी जिला अस्पताल भेज दिया गया । मारे गये दो लोगों की पहचान विपुल राभा और सलोइ के रूप में हुई। ये दोनों भारी वाहन पर सवार थे।

सूत्रों ने कहा कि पटरी से उतरे ट्रेन के डिब्बों के पहिये टूट गये हैं और रेल पटरी को भी नुकसान पहुंचा है। बचाव और राहत कार्यों के लिए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारी काम में जुट गये हैं और रेल अधिकारी बचाव वाहनों के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।

Wednesday, 1 February 2012

विधायक जी का टिकट कटा तो पी लिया जहर

लखनऊ । उन्नाव जिले के  बसपा विधायक जी ने टिकट कटने के सदमें में जहर पी लिया है । मोहान सीट के विधायक राधेलाल रावत रोज की तरह बुधवार को भी इलाके में जनसम्पर्क अभियान पर थे। 11 बजे के करीब उन्हें खबर मिली कि उनका टिकट कट गया है। वह वहीं जोर-जोर रोने लगे, इसके बाद घर की तरफ भागे। घर में घुसकर उन्होंने एक शीशी खोली और पी गए। घर वालों ने शोर मचाया कि विधायक जी ने टिकट कटने के सदमें में जहर पी लिया है, उनका बचना मुश्किल है। सब लोग लाद-फांद कर लखनऊ के ट्रामा सेंटर लाए।
राधे लाल रावत ने बसपा प्रत्याशी के रूप में सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर चुके थे। उनकी सीट पर बुधवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था। अंतिम दिन ही पार्टी ने उनका टिकट काट दिया और राज्यसभा जय प्रकाश रावत को टिकट दे दिया। उन्होंने बुधवार को अपना नामांकन भी कर दिया।

बसपा विधायक का मामला था, इसलिए डॉक्टर भी जुट गए लेकिन यह क्या? जांच में विधायक जी पूरी तरफ फिट पाए गए। उनके शरीर में जहर पीने का कोई प्रमाण नहीं लेकिन विधायक जी हैं कि उसी अंदाज में लेटे हैं, जैसे उनकी हालत बहुत नाजुक है लेकिन वह समर्थकों से बीच-बीच में यह जानकारी लेने में जुटे रहे कि 'बहन जी' तक उनकी खबर पहुंची या नहीं? उनके आने का कोई कार्यक्रम है या नहीं?

छत्रपति शाहूजी महाराज चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रो.एसएन शंखवार का कहना है कि 'विधायक जी बिलकुल फिट हैं, जांचों के बाद कोई ऐसा प्रमाण नहीं  मिला है कि उन्होंने जहर खाया है। बस ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर थोड़ा सा बढ़ा हुआ है। गुरुवार दोपहर तक उन्हें छुट्टी भी दी जा सकती है।' इस सवाल पर कि जब वह ठीक हैं तो उन्हें भर्ती क्यों कर रखा गया है तो उन्होंने कहा कि पहले उन्हें मॉनीटर करने के लिए वहां रखा गया था। अब आइसीयू से हटा कर अन्य कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है।


भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया में हार का सिलसिला जारी

सिडनी एएनजेड स्टेडियम में हुए पहले टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 31 रन से हरा दिया ।.टेस्ट में हार के बाद आलोचनाओं का शिकार बने कप्तान धोनी ने बल्ले से संघर्ष दिखाया । कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने महज 43 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौका और 3 छक्के लगाए और 48 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में हार का सिलसिला तोड़ने में नाकाम रही।
मेजबान टीम द्वारा बनाए 171 रन के जवाब में टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 140 रन बना सकी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की संघर्षपूर्ण पारी के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा। 
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान धोनी ने मौसम के मिजाज को भांपते हुए यह निर्णय लिया।ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर ने टीम को शानदार आगाज दिया। वार्नर ने महज 14 गेंदों में 1 चौका और 2 छक्के समेत 25 रन बनाए। ट्रेविस बर्ट ने भी बल्ले से जौहर दिखाते हुए 17 रन की पारी खेली।ऑस्ट्रेलिया के भारत के सामने 172 रन का लक्ष्य रखा

भारत को मिले  172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ओवर की तीसरी गेंद पर वीरेंद्र सहवाग 4 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट ब्रेट ली ने लिया।अब तक टीम के सीनियर बल्लेबाजों के विफल होने पर चर्चा हो रही थी, लेकिन भारत के युवा बल्लेबाजों ने भी निराश किया। गौतम गंभीर 20 रन, विराट कोहली 22, सुरेश रैना 14 और रवींद्र जडेजा महज 7 रन बनाकर आउट हुए। टेस्ट सीरीज के दौरान सबसे चर्चित बल्लेबाज रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हुए। धोनी ने नाबाद 48 रन की पारी खेली।  लेकिन इसके बावजूद वो टीम को जीत नहीं दिला सके।और भारतीय टीम  ऑस्ट्रेलिया में हार का सिलसिला  तोड़ने में नाकाम रही
 



 

Friday, 27 January 2012

KEDAR SINGH: ऋतिक की ‘अग्निपथ’के सामने ‘बॉडीगार्ड’और ‘दबंग’फ़ैल

KEDAR SINGH: ऋतिक की ‘अग्निपथ’के सामने ‘बॉडीगार्ड’और ‘दबंग’फ़ैल: नई दिल्ली। फिल्‍मकार करन जौहर की फिल्‍म 'अग्निपथ' गणतंत्र दिवस यानी कि 26 जनवरी को रिलीज हुई थी । ऋतिक के सामने क्या सलमान, क्या आमिर और क...

ऋतिक की ‘अग्निपथ’के सामने ‘बॉडीगार्ड’और ‘दबंग’फ़ैल

नई दिल्ली। फिल्‍मकार करन जौहर की फिल्‍म 'अग्निपथ' गणतंत्र दिवस यानी कि 26 जनवरी को रिलीज हुई थी । ऋतिक के सामने क्या सलमान, क्या आमिर और क्या शाहरुख सभी  फैल हो गये ।  हर कोई पड़ गया विजय दीनानाथ चौहान के आगे फीका। पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया ऋतिक की अग्निपथ ने । पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक की अग्निपथ ने तोड़ दिए बॉलीवुड के सारे रिकॉर्ड। अग्निपथ ने सलमान की बॉडीगार्ड का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। बॉडीगार्ड ने पहले दिन ही कमाई की थी तकरीबन 22 करोड़ की लेकिन अग्निपथ ने की 25 करोड़ की कमाई।ऋतिक  का मुकाबला पर्दे पर कांचा चीना बने संजय दत्त से तो है ही।

1990 में रिलीज हुई फिल्म ‘अग्निपथ’ से लेकर 2012 में आई ‘अग्निपथ’ के बीच में यूं तो फासला 22 साल का है, लेकिन दोनों में कई समानताएं भी हैं, जैसे विजय दीनानाथ चौहान और कांचा चीना का चरित्र! 1990 की फिल्म में विजय का किरदार सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने निभाया था, जबकि 2012 में यह भूमिका ऋतिक  ने निभाई है। लेकिन दोनों का मकसद एक है, ताकतवर और जालिम कांचा चीना से बदला लेना।

।वैसे ये सफलता सिर्फ रितिक यानी विजय दीनानाथ चौहान की नहीं। अग्निपथ की सफलता में इसके मुख्य विलेन संजय दत्त यानी कांचा चीना, काली यानी प्रियंका चोपड़ा और चिकनी चमेली यानी कटरीना कैफ का भी अहम रोल रहा है। पहले दिन के कलेक्शन ने ही साफ कर दिया है कि पिक्चर सुपरहिट है।फिल्म समीक्षकों की मानें तो इस हफ्ते के खत्म होते-होते अग्निपथ की कमाई होगी तकरीबन 75 करोड़।

चिकनी चमेली' आइटम नंबर में कैटरीना कैफ की फुर्ती बिजली-सी है, और 'शीला की जवानी' को हजारों मील पीछे छोड़ गई है, लेकिन ऋतिक रोशन-प्रियंका चोपड़ा की लव स्टोरी में कोई दम नहीं है। नई 'अग्निपथ' में कई सीन्स रिएलिस्टिक नहीं हैं, जैसे मांडवा में घनघोर बारिश के बीच भी गांववालों की मशालें नहीं बुझतीं। चाकू खाने के बाद भी हीरो के शरीर से निशान गायब हैं। इस तरह के अनरिएलिस्टिक सीन्स तो ओरिजनल में नहीं थे, जबकि अमिताभ भी गोलियों की बौछार खाने के ज़िन्दा रहे थे।
अंत में ऋतिक  का मुकाबला पर्दे पर कांचा चीना बने संजय दत्त से तो है ही।


तीन साल के बच्चों का एडमिशन जारी रहेगा: उच्च न्यायालय

  दिल्ली । दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को बच्चो के माता -पिता को ख़ुशी दी है।


कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ए के सीकरी एवं न्यायमूर्ति राजीव सहाय एंडलॉ की पीठ ने 71 पन्नों के आदेश में कहा कि जिन स्कूलों में नर्सरी शिक्षा दी जाती है, उसे प्रवेश स्तर के रूप में माना जाएगा। ऐसे स्कूलों में केजी को प्रवेश स्तर के रूप में नहीं माना जायेगा।


पीठ ने कहा कि तीन वर्ष पूरे कर चुके नर्सरी में दाखिल बच्चों को अगले वर्ष केजी में प्रोन्नत किया जायेगा। हालांकि जिन स्कूलों में नर्सरी स्तर की शिक्षा नहीं है, वहां केजी को प्रवेश स्तर माना जायेगा और इसमें चार वर्ष पूरा कर चुके बच्चों को दाखिला मिलेगा।
उच्च न्यायालय ने कहा कि तीन साल की आयु पूरी कर चुके बच्चों को औपचारिक शिक्षा से वंचित करना भेदभावपूर्ण और नुकसानदेह होगा। एनजीओ सोशल जूरिस्ट ने अपनी याचिका में कहा था कि चार साल या इससे अधिक उम्र के बच्चों का ही स्कूलों में दाखिला किया जाए। एनजीओ ने दिल्ली के निजी एवं गैर सहायता प्राप्त स्कूलों में प्री स्कूल कक्षाओं में तीन साल की आयु पूरी कर चुके बच्चों के दाखिले पर रोक लगाने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की थी

Tuesday, 24 January 2012

भारत में नारी का बदलता रूप

भारत को महान परम्पराओं के लिए विश्व में  जाना जाता है ।विदेश के लोग भारत की परम्पराओं को देखने आते है ।लकिन आज भारत की कुछ परम्पराए जो और देशो की होड़ में बदलने की कोशिश कर रही है ।जैसे भारतीय नारी का बदलता रूप ।आदि कल में मानव नग्न आब्स्था में फिरता था  ।तब भगवान ने मानव को शारीर ढकने की  बुद्धि दी थी ।तब मानव के पास कपडे नही थे फिर भी मानव पेडो  के पत्तो से अपना शरीर को ढककर अपनी लाज लज्जा को बरकरार रखाता  था ।लेकिन आज की नारी अपने आस्तिव कोई ही भूल गई है ।बह फैसन के इस दोर में अपनी भारतीय परम्पराओं और अपने सम्मान की भेट स्वयं ही चढ़ा रही है ।क्योकि आज  नारी अंग दिखावे  के लिए आधिक से अधिक बदलने की कोशिश कर रही है बह अपनी मान मर्यादा तक को भूल गई और अंगो का ऐसा दिखावा कर रहगी है जैसे कोई सब्जी की दुकान हो ।

नारी के कपड़े दिन वा दिन छोटे होते जा  रहे है ।जिससे उसको समाज की बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।लेकिन नारी अपने इन कपड़ो के कारण सम्मान को  प्राप्त नहीं कर पा रही है ।बही अगर फैसन से ही समाज में अपना सम्मान बनता  तो क्यों आज का आदमी फैसन  को क्यों नही अपनाता  क्यों नही छोटे छोटे कपड़े पहनता क्योकि बह जानता ही कि समाज में छोटे छोटे कपड़े पहने से सम्मान नहीं मिलता बल्कि सादगी और कार्यो से मिलता है ।मै जानना चाहता हू कि  आज की नारी से जो अपने इन छोटे छोटे कपड़ो के साथ खुश है ।क्या इन कपड़ो से  उसको समाज में  सही सम्मान  मिलता है? क्या कपडा अंगो को दिखाने के लिए पहना जाता है ?
नारी क्यों भूल जाती है कि कपडा  सिर्फ तन ढ़कने के लिए बनता है न कि अंग दिखने के लिए।

क्योकि नारी के पास तो लज्जा का गहना है। नारी लज्जा से ही सुंदर लगती है ।  

पुरुष से ऊंचा स्‍थान है नारी का हिंदू परंपरा में क्योकि नारी ने कभी माँ ,बहन तो कभी पत्नी के रूप में  पुरुष का  साथ जिन्दगी के हर मोड़ पर दिया है ।


नारी की सुन्दरता तो उसके पहनावे से दिखती है न कि उसके अंगो से ।    

Sunday, 22 January 2012

सलमान रुश्दी के आरोपों पर भड़के राजस्थान के मुख्यमंत्री

जयपुर ।। राजस्थान के मुख्यमंत्री रविवार को अशोक गहलोत ने चर्चित लेखक सलमान रुश्दी के उस आरोप को खारिज कर दिया है और कहा कि उनकी जान को खतरे के बारे में जो जानकारी प्रशासन को मिली उसी के मुताबिक काम किया गया ।विवादास्पद साहित्यकार सलमान रुश्दी के आरोपों को नकारते हुए कहा कि उनसे  किसी ने झूठ नहीं बोला है।। इससे पहले रुश्दी ने ट्वीट किया था कि जान के खतरे के बारे में उन्हें गुमराह किया गया  था।

अशोक गहलोत ने सरकार और प्रशासन का पक्ष साफ करते हुए कहा कि रुश्दी भारतीय मूल के लेखक हैं और इसलिए भारत आने के लिए उन्हें वीजा की जरूरत नहीं है। लेकिन, अगर कुछ संगठन किसी वजह से उनके आने का विरोध कर रहे हैं और इससे कानून और व्यवस्था को किसी तरह का खतरा पैदा होता है तो जरूरी कदम उठाकर कर शांति व्यवस्था बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी बनती है। ने कहा कि उनकी जान को खतरे के बारे में जो जानकारी प्रशासन को मिली उसी के मुताबिक काम किया गया ।विवादास्पद साहित्यकार सलमान रुश्दी के आरोपों को नकारते हुए कहा कि उनसे  किसी ने झूठ नहीं बोला है।। इससे पहले रुश्दी ने ट्वीट किया था कि जान के खतरे के बारे में उन्हें गुमराह किया गया  था।


रविवार को गहलोत ने सरकार और प्रशासन का पक्ष साफ करते हुए कहा कि रुश्दी भारतीय मूल के लेखक हैं और इसलिए भारत आने के लिए उन्हें वीजा की जरूरत नहीं है। लेकिन, अगर कुछ संगठन किसी वजह से उनके आने का विरोध कर रहे हैं और इससे कानून और व्यवस्था को किसी तरह का खतरा पैदा होता है तो जरूरी कदम उठाकर कर शांति व्यवस्था बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी बनती है।                                      
  गौरतलब है कि जयपुर में चल रहे साहित्य महोत्सव में सलमान रुश्दी की मौजूदगी को लेकर विवाद चल रहा है। मुस्लिम संगठनों ने महोत्सव में उन्हें बुलाए जाने का विरोध किया था। इसके बाद जयपुर पुलिस ने इंटेलिजेंस रिपोर्टों के हवाले से कहा था कि उनकी जान को खतरा है। इन्हीं खतरों की वजह से रुश्दी ने जयपुर साहित्य महोत्सव में आने का इरादा बदल दिया। बाद में रुश्दी ने ट्वीट कर जयपुर पुलिस पर गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ' मैंने पता करवाया है। मुझसे झूठ बोला गया। मैं बहुत गुस्से में हूं। '



उन्होंने कहा कि यह बात सरासर गलत है कि उनसे झूठ कहा गया।इन सूत्रों के मुताबिक जयपुर पुलिस को केंद्र से खुफिया सूचना भेजी गई थी। अब वह खुफिया रिपोर्ट कितनी सही या गलत थी, यह देखना केंद्र का काम है।

Friday, 20 January 2012

भारत मे मेरी जान को खतरा:: सलमान रूश्दी

जयपुर : जयपुर साहित्य महोत्सव मे  लेखक सलमान रूश्दी शामिल नहीं हो सके।अपनी जान को खतरा बता कर भारत दौरा रद्द करने वाले लेखक सलमान रूश्दी ने आज ट्विटर पर लिखा कि वह साहित्य महोत्सव के लिए जयपुर में नहीं होने से ‘‘बहुत दुखी’’ हैं
 जयपुर साहित्य महोत्सव मे आयोजकों ने बुकर पुरस्कार विजेता लेखक का बयान पढ कर बताया, जिसके अनुसार वह जयपुर नहीं आ रहे हैं. रूश्दी ने लिखा, ‘‘जयपुर में नहीं होने से बहुत दुखी हूं. मुझे जानकारी मिली है कि मुंबई अंडरवल्र्ड डॉन ने दो गुर्गे को मुझे मारने के लिए हथियार दिए हैं. मैं अब वीडियो के जरिए जुडा रहुंगा.’  रूश्दी ने लेखक हरी कुंजरु और अमिताभ कुमार की ओर से ट्विटर पर की गई प्रतिक्रिया का भी जवाब दिया. रूश्दी ने इन दोनों लेखकों का आभार भी प्रकट किया. पत्रकार विकास बजाज ने भी इस पर अपनी टिप्पणी दी’
उनके बयान के कुछ मिनट के अंदर ही ट्विटर पर उनके इस फ़ैसले का विरोध जताने वाली प्रतिक्रियाओं की झडी लग गई. इसके बाद रूश्दी ने फ़िर लिखा, ‘‘इतने बडे समर्थन और सहानुभूति के लिए सभी लोगों को धन्यवाद. कुछ लोगों का कहना है कि मैंने लोगों को निराश किया. इसके लिए माफ़ करें. मुस्लिमों की कुछ घृणा संबंधी ट्विट निराशाजनक है.’
रूश्दी ने एक असम्मानजनक पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया में लिखा, ‘‘समीरूमीइजअमीर कभी भी भारत की यात्रा करने पर भी विचार करुंगा, जहां कई निष्ठावान मुसलमान रहते हैं. यह आपके खाली दिमाग को दर्शाता है. इस्राइल जाकर अपने धर्म उपदेश दें.’’
 एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, यह सही है कि रुश्दी नहीं आ रहे हैं लेकिन सुरक्षा को लेकर किसी तरह की ढील नहीं दी जा सकती है। इसकी वजह यह है कि वहां पर कई अन्य लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकार आ रहे हैं। कुछ कट्टरपंथी संगठनों के रुश्दी की यात्रा का विरोध करने के बाद सरकार के लिए भी यह संकट का कारण बन गया ।

न्यूनतम तापमान से रहेगी ठिठुरन!

नई दिल्ली। विशेषज्ञों की मानें तो मौसम बदलने का इंतजार कर रहे लोगों को इसके लिए होली तक इंतजार करना पड़ सकता है तथा पूरे मार्च सर्दी से राहत मिलना मुश्किल ही है। आम तौर पर माना जाता है कि मकर संक्रांति के बाद ठंड का असर कम होने लगता है, लेकिन इस वर्ष ठंड का कहर उसके बाद भी न सिर्फ जारी है बल्कि रोज तापमान में लगातार गिरावट आ रही है।
                                                                              मौसम विज्ञानी कड़ाके की ठंड के लिए ला-नीना जिम्मेदार बता रहे हैं। स्पेनिश भाषा में ला-नीना का अर्थ होता है लड़की। लेकिन मौसम विज्ञान के परिपेक्ष्य में जब दक्षिण प्रशांत महासागर में समुद्र का तापमान तीन से पांच डिग्री तक घट जाता है तो इसे ला-नीना इफेक्ट कहते हैं। और ला-नीना का ही कमाल है कि इस वर्ष जनवरी के तीसरे हफ्ते में भी पूरा उत्तार भारत कड़ाके की ठंड से कांप रहा है। कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी हो रही है, जिसमें निकट भविष्य में कमी आने के आसार नहीं हैं।
                                                        दक्षिण भारत में भी ठंड ने 120 वर्ष का रिकार्ड तोड़ दिया है। महाबलेश्वर की झील जम गई है तथा आंध्र प्रदेश में ठंड से कुछ लोगों के मरने की भी सूचना है।कड़ाके की सर्दी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोगों को भीषण कोहरे का सामना करना पड़ सकता है ।

न्यूनतम तापमान से रहेगी ठिठुरन!

नई दिल्ली। विशेषज्ञों की मानें तो मौसम बदलने का इंतजार कर रहे लोगों को इसके लिए होली तक इंतजार करना पड़ सकता है तथा पूरे मार्च सर्दी से राहत मिलना मुश्किल ही है। आम तौर पर माना जाता है कि मकर संक्रांति के बाद ठंड का असर कम होने लगता है, लेकिन इस वर्ष ठंड का कहर उसके बाद भी न सिर्फ जारी है बल्कि रोज तापमान में लगातार गिरावट आ रही है।
                                                                              मौसम विज्ञानी कड़ाके की ठंड के लिए ला-नीना जिम्मेदार बता रहे हैं। स्पेनिश भाषा में ला-नीना का अर्थ होता है लड़की। लेकिन मौसम विज्ञान के परिपेक्ष्य में जब दक्षिण प्रशांत महासागर में समुद्र का तापमान तीन से पांच डिग्री तक घट जाता है तो इसे ला-नीना इफेक्ट कहते हैं। और ला-नीना का ही कमाल है कि इस वर्ष जनवरी के तीसरे हफ्ते में भी पूरा उत्तार भारत कड़ाके की ठंड से कांप रहा है। कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी हो रही है, जिसमें निकट भविष्य में कमी आने के आसार नहीं हैं।
                                                        दक्षिण भारत में भी ठंड ने 120 वर्ष का रिकार्ड तोड़ दिया है। महाबलेश्वर की झील जम गई है तथा आंध्र प्रदेश में ठंड से कुछ लोगों के मरने की भी सूचना है।कड़ाके की सर्दी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोगों को भीषण कोहरे का सामना करना पड़ सकता है ।

Thursday, 19 January 2012

सानिया मिर्जा और एलेना ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में पहुची


मेलबर्न। भारत की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का   इस आयोजन में उनका अब तक का श्रेष्ठ प्रदर्शन है सानिया और रूस की एलेना वेस्नीना की जोड़ी वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के युगल स्पर्धा के दूसरे दौर में पहुच  गई है। सानिया और वेस्नीना ने गुरुवार को खेले गए पहले दौर के मुकाबले में ग्रीस की एलेनी डानीलिडोउ और रूस की एलेक्जेंड्रा पानोवा की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-0, 6-2 से पराजित किया \ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दिन सानिया को बुल्गारिया की स्वेताना पिरोनकोवा ने सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से हराया था
अगले दौर में सानिया और वेस्नीना का सामना चेक गणराज्य की इवा बिर्नेरोवा और इटली की अल्बर्टा ब्रियांती की जोड़ी से होगी। इस जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की स्टेफानी बेंगसन और टायरा  काल्डरवुड को 6-4, 6-4 से हराया। सानिया एकल मुकाबलों में पहले ही हार चुकी हैं। 
इन दोनों ने 2010 में यहां खिताब जीता था। बुधवार को भारत को पुरुष युगल मुकाबलों में जीत मिली थी। भूपति और रोहन बोपन्ना तथा एक अन्य भारतीय दिग्गज लिएंडर पेस और राडेक स्टेपानेक की जोड़ी पहले दौर का मुकाबला जीतने में सफल रही थी सानिया वर्ष 2008 में तीसरे दौर तक पहुंची थीं, जो इस आयोजन में उनका अब तक का श्रेष्ठ प्रदर्शन है। सानिया मिश्रित युगल वर्ग में भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं, जहां उनके जोड़ीदार दिग्गज महेश भूपति हैं।